img-fluid

MP में AIMIM की एकमात्र हिंदू महिला पार्षद ने दिया इस्तीफा

July 16, 2025

खरगोन । मध्य प्रदेश में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एकमात्र हिंदू महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय (Aruna Upadhyay) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 14 जुलाई को हैदराबाद स्थित एआईएमआईएम के केंद्रीय कार्यालय को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से कोर कमेटी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं।


पत्रकारों से बात करते हुए अरुणा उपाध्याय ने कहा कि वह किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगी, बल्कि खरगोन नगर परिषद की एक निर्दलीय पार्षद के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा, धर्मांतरण और लगातार उत्पीड़न के आरोपों के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

उनके पति और कुछ अन्य लोगों ने कथित तौर पर उन पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था। 2022 के नगर निकाय चुनावों में, वह असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी के टिकट पर जीतने वाले चार उम्मीदवारों में से एक थीं। उपाध्याय की जीत ने इसलिए ज़्यादा ध्यान आकर्षित किया क्योंकि उन्होंने ‘वार्ड 2’ से जीत हासिल की थी, जहा 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है।

Share:

  • पहलगाम हमला: आतंकियों ने महिला से पैक कराई थीं 2 चीजें, दिए थे इतने रुपए

    Wed Jul 16 , 2025
    डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terrorists Attack) में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद से ही NIA पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. तो कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved