
इंदौर। इंवेस्टमेंट के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वह फिलहाल दफ्तर बंद कर भाग गया। आरोप है कि उसने कई लोगों को ठगा है। उसके खिलाफ और भी शिकायतें पुलिस के पास आई हैं। खजराना पुलिस ने बताया कि प्रभुसिंह चौहान निवासी वैभवलक्ष्मी नगर की शिकायत पर नेहरू नगर के रहने वाले मुकेश पिता हरिश्चंद्र पाठक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रभुु का कहना है कि बजरंग नगर में मुकेश ने ओनली प्रॉफिट-नो लॉस के नाम से दफ्तर खोला था। वह लोगों से संपर्क कर कहता था कि उसके पास इंवेस्टमेंट करने पर अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा।
प्रभु का आरोप है कि मुकेश ने उसे 10 लाख से अधिक का चूना लगाया है। शहर में अन्य लोगों के साथ भी उसने मुनाफा देने के नाम पर धोखा किया है और दफ्तर बंद कर यहां से भाग गया। आशंका है कि वह करोड़ों रुपए लेकर गया है। प्रभु का कहना है कि मुकेश के खिलाफ दूसरे शहर में इस तरह के फ्रॉड का एक मामला भी दर्ज है। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में लगी है। हालांकि मुकेश अभी भी वॉट्सऐप के माध्यम से लोगों से संपर्क कर कह रहा है कि उसकी कंपनी का बैंक अकाउंट और ट्रेडिंग आईडी सरकार ने फ्रीज कर ली है, जिसके चलते वह सदस्यों की राशि नहीं लौटा रहा है। वह मैसेज में यह भी कह रहा है कि उसकी लीगल टीम समस्या का हल करने में लगी है। वह नया बैंक अकाउंट और नई ट्रेडिंग आईडी से पैसे डालने का झांसा भी दे रहा है। फरियादी ने उसके मैसेज के स्क्रीन शॉट लेकर पुलिस को सौंपे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved