
कोरोना काल में तो नुकसान हुआ ही, अब ये खर्च भी उठाना पड़ेगा
इन्दौर। मुख्यमंत्री की आज मालवांचल में तीन बड़ी बड़ी सभाएं हैं और इसको लेकर यात्री बसों को लिया गया है। बसें लिए जाने से नाराज बस ऑपरेटरों का कहना है कि इसके पहले भी कई बार हमसे बसें ली गई, लेकिन इसका बकाया आज तक नहीं दिया गया है। कोरोना काल में हमारी बसें खड़ी थी और अब इन्हें राजनीतिक रैली में लगा दिया गया है, इससे हमारा नुकसान और बढ़ेगा।
हालांकि इसके विरोध में कोई भी बस ऑपरेटर एसो. सामने नहीं आई है, लेकिन बस ऑपरेटरों ने दबी जुबान कहा कि इसके पहले भी कई बार आरटीओ के माध्यम से हमारी बसों को लिया गया है और उसका भुगतान करने का भी वादा किया गया था, लेकिन अभी तक इसका भुगतान नहीं हुआ है। बस ऑपरेटरों ने कहा कि हमारी बसें पहले छग चुनाव में भेजी गई थी, उसके बाद भोपाल भी भेजा गया। अमरकंटक और बालाघाट के कार्यक्रम में भी बसों को भेजा गया था और अब आज के कार्यक्रम के लिए जिले की ही करीब आठ सौ बसों को ले लिया गया है और कहा गया कि इसका भुगतान कराया जाएगा, लेकिन अभी बसों में 30 से 40 लीटर डीजल ही डलवाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved