img-fluid

देश के कई राज्यों में फिर बढ़ने लगा है कोरोना का प्रकोप

May 26, 2025


नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में (In many States of the Country) कोरोना का प्रकोप (The outbreak of Corona) फिर बढ़ने लगा है (Has started increasing again) । राजधानी दिल्ली में कोरोना के 104 मामले सक्रिय हैं।


केरल में बीते 24 घंटों में 335 नए केस सामने आए हैं, जिससे वहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 430 हो गई है। महाराष्ट्र में 153 नए संक्रमण मिले हैं और वहां अब 209 सक्रिय केस हैं। वहीं दिल्ली में 99 नए मरीजों के साथ कुल एक्टिव केस 104 हो गए हैं। इनके अलावा गुजरात में 83, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का नंबर आता है। केरल में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 430, महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई तक 24 सक्रिय मामले थे, लेकिन, एक ही हफ्ते में 99 मामले और बढ़े, जबकि 24 मरीज अब तक रिकवर हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, कई राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें केरल (+355), महाराष्ट्र (+153) और दिल्ली (+24) शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ जगहों पर मौतों में भी इजाफा हुआ है, जिनमें महाराष्ट्र (+4) और कर्नाटक (+1) शामिल हैं। हालांकि, बहुत से राज्यों में कोई नया मामला या मौत नहीं दर्ज की गई है।

इसके अलावा, कोविड-19 से सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में 8,29,849, केरल में 6,84,927 और आंध्र प्रदेश में 2,32,635 में सबसे अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सबसे ज्यादा मौतें (कोरोना की पहली लहर से अब तक) : महाराष्ट्र (1,48,606), तमिलनाडु (38,086) और कर्नाटक (40,412) में हुई हैं।

बता दें कि 19 मई के बाद देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें आंध्र प्रदेश में (4), छत्तीसगढ़ में (1), गोवा में (1), गुजरात में (76), हरियाणा में (8), कर्नाटक में (34), मध्य प्रदेश में (2), राजस्थान में (11), तमिलनाडु में (3) और तेलंगाना में (1) मरीज शामिल हैं।

इस बीच, दिल्ली में कोविड-19 के मामले 100 के पार पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए है। सीएम गुप्ता ने कहा, “सभी अस्पतालों को दिशानिर्देश दिए गए हैं और सरकार स्थिति पर नजर रख रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मामलों से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है। यहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बन रहा है। 26 मई को जयपुर में एक संक्रमित की मौत ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जयपुर में 4 नए संक्रमितों की पुष्टि के साथ प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केस 15 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है। खासतौर से हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की जांच अनिवार्य कर दी गई है ताकि समय रहते संक्रमण की पहचान की जा सके।

बिहार की राजधानी पटना में बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए है। इस तरह का मामला एक साल बाद सामने आने से स्वास्थ्य प्रशासन में चिंता बढ़ गई है। अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों मरीज चार दिन पहले सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत लेकर ओपीडी में आए थे।

Share:

  • MP's daughter made the country proud, Kaveri became a Navy officer

    Mon May 26 , 2025
    Sehore: If there is a passion to do something in life and there is strong will power in the mind, then even adverse circumstances cannot stop one from moving forward and reaching the destination. Kaveri Dhimar, daughter of Mandi, a small village in Bhairunda tehsil of Sehore district, is such a successful daughter who did […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved