
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश (country) के आठ बुनियादी उद्योगों (eight basic industries ) का उत्पादन (production) जून महीने (month of June) में 12.7 फीसदी बढ़ा (increased 12.7 percent) है। एक साल पहले इस अवधि में 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जून में 12.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, मई 2022 में आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 19.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। देश के आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में कच्चा तेल को छोड़कर कोयला, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट, बिजली, नेचुरल गैस और स्टील का उत्पादन क्रमश: 31.1 फीसदी, 15.1 फीसदी, 8.2 फीसदी, 19.4 फीसदी, 15.5 फीसदी, 1.2 फीसदी और 3.3 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, जून महीने में कच्चे तेल का उत्पादन 1.7 फीसदी घटा है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में आठ बुनियादी उद्योगों का 40.27 फीसदी हिस्सेदारी है। देश के 8 बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved