img-fluid

चीनी निर्यात की गति हुई धीमी, दाम बढ़ने के बाद भी मिलों को ऑर्डर पाने में भी हो रही दिक्कत

January 25, 2025

नई दिल्ली । सरकार (Government) से चालू सत्र 2024-25 के लिए 10 लाख टन चीनी निर्यात (10 lakh ton Sugar Export) की अनुमति मिलने के बाद भी भारतीयों व्यापारियों (Indians traders) को ऑर्डर पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चार डीलरों ने कहा, भारतीय चीनी मिलें (Indian sugar mills.) लंदन कीमतों से अधिक प्रीमियम मांग रही हैं, जिसे विदेशी खरीदार देने को तैयार नहीं हैं। भारत से चीनी निर्यात की गति भी घटकर तीन साल के निचले स्तर पर आ गई है।


मुंबई के एक डीलर ने बताया, केंद्र से निर्यात की अनुमति मिलने के बाद से चीनी की स्थानीय कीमतें करीब 10 फीसदी बढ़ गई हैं। मिलें अब अपने 3.174 फीसदी के आवंटित कोटे के निर्यात के लिए वैश्विक कीमतों पर भारी प्रीमियम मांग रही हैं। डीलरों ने बताया, चीनी मिलों ने इस सप्ताह 20,000 टन सफेद और रिफाइंड चीनी के निर्यात के लिए अनुबंध किया है। यह अनुबंध 490 से 510 डॉलर प्रति टन के बीच किया गया है, जो बेंचमार्क लंदन वायदा से करीब 10-25 डॉलर प्रति टन अधिक है।

दरअसल, चीनी मिलों को सितंबर, 2025 से पहले आवंटित कोटे का निर्यात करना है, इसलिए वे अनुबंध में जल्दबाजी नहीं दिखा रही हैं। इसके बजाय वे चीनी की वैश्विक कीमतें बढ़ने का इंतजार कर रही हैं। उत्तर प्रदेश ने आवंटित 2,74,184 टन के कोटे से करीब एक लाख टन चीनी निर्यात किया है।

Share:

  • दूसरे टी20 मैच में भारत को झटका, टीम के पास नही है चोटिल अभिषेक शर्मा का रिप्लेसमेंट, कौन करेगा ओपनिंग?

    Sat Jan 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच (india vs england 5 matches)की टी20 सीरीज(T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जाना है। मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि ट्रेनिंग सेशन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved