img-fluid

खेल भावना की बात करने वाली पाकिस्तानी टीम कभी मैदान छोड़कर चली गई थी

September 16, 2025

दुबई. एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारतीय टीम (Indian Team) ने रविवार (14 सितंबर) को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत हासिल की थी. यह मुकाबला सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारतीय टीम ने आसानी से जीता, लेकिन मैच से पहले और बाद में जो विवाद हुआ उसने खूब सुर्खियां बटोरी. भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया और ड्रेसिंग रूम में चल गए. टॉस के समय भी दोनों टीमों के कप्तानों ने हैंडशेक नहीं किया था.

आमतौर पर खिलाड़ी और अंपायर मैच शुरू होने से पहले या बाद में खेल भावना के तहत हैंडशेक करते हैं, लेकिन इस मुकाबले में ऐसा देखने को नहीं मिला. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि कभी-कभी जीवन में कुछ चीजें खिलाड़ी की खेल भावना से बड़ी होती हैं. सूर्या ने टीम की जीत भारतीय सेना के नाम की, जिसने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अड्डों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था.


भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बिलबिला उठा. उसने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से शिकायत कर दी. पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ भी आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. पीसीबी ने आरोप लगाया कि मैच रेफरी ने ही टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ मिलाने से मना किया था.

पाकिस्तान अभी खेल भावना की बात कर रहा है, लेकिन यह वही टीम है जिसका अतीत क्रिकेट इतिहास की विवादित घटनाओं से भरा पड़ा है. 2006 का ओवल टेस्ट मैच इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जब पूरी पाकिस्तानी टीम मैदान छोड़कर चली गई थी और मैच अधूरा ही समाप्त करना पड़ा था.

यह वाकया साल 2006 में 17 से 20 अगस्त तक लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ था. तब दोनों देश चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरे थे. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा, जबकि इंग्लैंड ने अगले दो टेस्ट जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली थी. ऐसे में पाकिस्तानी टीम सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरी. उस चौथे टेस्ट में पाकिस्तान ने एक समय दबदबा बना लिया था.

पाकिस्तान ने पहली पारी में 504 रन ठोक दिए थे. मोहम्मद यूसुफ ने शानदार 128 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद हफीज (95) और इमरान फरहत (91) शतक से चूक गए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 173 रन पर सिमट गई थी. मोहम्मद आसिफ (4/56) और उमर गुल (4/46) ने पाकिस्तानी टीम के लिए कहर ढाया था. पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 331 रनों की बढ़त मिल चुकी थी और जीत उसकी मुट्ठी में नजर आ रही थी.

दूसरी पारी में इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (54), एलिस्टेयर कुक (83) और केविन पीटरसन (96) ने शानदार बैटिंग की. इंग्लैंड की दूसरी पारी में 56वें ओवर तक सबकुछ ठीक था. लेकिन उस ओवर के बाद अंपायर डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव के बीच कुछ बातचीत हुई. हेयर ने गेंद की शेप को लेकर शक जताया. हेयर का मानना था कि पाकिस्तान ने गेंद से छेड़छाड़ की है. ऐसे में गेंद बदल दी गई और इंग्लैंड को पेनल्टी के तौर पर 5 रन भी दे दिए. पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने इसका विरोध किया, लेकिन फैसला नहीं बदला.

इस बवाल के बीच चौथे दिन का खेल जारी रहा. इंग्लैंड का स्कोर 72वें ओवर की समाप्ति के बाद 298/4 हो चुका था और वो पाकिस्तानी टीम से सिर्फ 33 रन पीछे था. लेकिन चाय के ब्रेक के बाद जब खेल फिर से शुरू होना था, तब पाकिस्तानी टीम मैदान पर लौटी ही नहीं. इंग्लिश बल्लेबाज पॉल कॉलिंगवुड और इयान बेल बल्लेबाजी के लिए तैयार थे. अंपायर भी मैदान पर मौजूद थे, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठे रहे. काफी देर तक इंतजार करने के बाद अंपायर डेरेल हेयर ने बेल्स गिराकर मैच समाप्ति की घोषणा की और इंग्लैंड को विजेता करार दे दिया.

पाकिस्तानी कप्तान पर लगा था बैन
इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया. पाकिस्तानी टीम को आगे चलकर बॉल टेम्परिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया गया, लेकिन मैदान पर नहीं लौटने के कारण इंजमाम उल हक पर चार वनडे मैचों का बैन लगा दिया गया. चौंकाने वाली बात यह रही कि दो साल बाद आईसीसी ने मैच के रिजल्ट को ड्रॉ में तब्दील कर दिया, लेकिन मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के सिफारिश के बाद आईसीसी ने यू-टर्न लिया और इंग्लैंड को ही विजेता माना गया.

अब वही पाकिस्तानी टीम भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर रोना रो रही है. क्रिकेट फैन्स पूछ रहे हैं कि मैदान छोड़ने वाली टीम अब खेल भावना की बातें कैसे कर रही है. ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की नाराजगी सिर्फ हार की हताशा है. भारतीय टीम ने मैदान पर गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान अपने अतीत को भूलकर दूसरों पर आरोप मढ़ रहा है.

Share:

  • भारत-अमेरिका बातचीत की राह पर, लेकिन ट्रंप के साथी उगल रहे जहर, जानिए अब क्या कहा ?

    Tue Sep 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका और भारत (America and India) के बीच व्यापार वार्ता (Business talk) का नया दौर शुरू होता नजर आ रहा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के सलाहकार पीटर नवारो (Peter Navarro) का भारत के प्रति जहर उगलना जारी है। अब उन्होंने कहा है कि अनुचित व्यापार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved