
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने कल मंगलवार को विजय दिवस (Vijay Diwas) के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में परम वीर दीर्घा (Param Vir Dirgha) का उद्घाटन किया. इस गलियारे में पहले ब्रिटिश अधिकारियों की तस्वीरें हुआ करती थीं, लेकिन अब भारत के वीर सपूतों की तस्वीरें लगाई गई हैं ताकि यहां आने वाले मेहमान उनके साहस के बारे में जानकारी हासिल कर सकें.
परम वीर दीर्घा नाम की गैलरी में सभी 21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं. इस गैलरी का मकसद यहां आने वाले मेहमानों को देश के राष्ट्रीय नायकों के बारे में जानकारी देना है, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा में अदम्य संकल्प और अजेय भावना का प्रदर्शन किया. साथ ही यह उन बहादुरों की याद का सम्मान करने की भी एक पहल है जिन्होंने मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved