img-fluid

इंडिगो संकट पर संसदीय समिति सख्त, सभी एयरलाइंस और DGCA को किया जाएगा तलब

December 07, 2025

नई दिल्ली: इंडिगो की उड़ानों के बड़े पैमाने पर रद्द होने के कारण यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जिसको देखते हुए परिवहन, पर्यटन और नागरिक उड्डयन पर बनी संसदीय समिति जल्द ही सभी एयरलाइंस और अन्य संबंधित पक्षों को तलब करेगी. साथ ही विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए और विमानन मंत्रालय के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक जेडीयू सांसद संजय कुमार झा की अध्यक्षता वाली यह समिति इस मामले पर इन सभी से जवाब मांगेगी. साथ ही भविष्य में इस तरह की अड़चनें दोबारा न हों, इसके लिए रास्ते भी तलाशे जाएंगे, गौरतलब है कि कई सांसदों और मंत्रियों को भी उड़ानें रद्द होने के कारण परेशानी हुई है. परेशान होने वाले मंत्री-सांसदों में से कई इस समिति के सदस्य भी हैं.


कई परेशान यात्रियों ने इंडिगो की उड़ाने रद्द होने के बाद आई दिक्कतों को सांसदों को बताया था और एक्शन लेने की मांग की है. समिति इस मुद्दे पर भी चर्चा करेगी कि एयरलाइनों ने किराए क्यों बढ़ा कर आसमान पर पहुंचाया गया. इस बीच, सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति या न्यायिक आयोग के गठन की मांग की.

फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट से पिछले 6 दिनों से चल रहे हंगामे के बाद, इंडिगो ने एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. एयरलाइन ने डेस्टिनेशन के मामले में अपने 95 परसेंट नेटवर्क कनेक्टिविटी को फिर से शुरू कर दिया है. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि शनिवार को एयरलाइन ने 138 में से 135 डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें भरीं और दिन के आखिर तक 1500 से ज़्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करने की राह पर है.

Share:

  • FIFA World Cup 2026 का शेड्यूल जारी, कब और कहां खेले जाएंगे मैच... देखें पूरी लिस्ट

    Sun Dec 7 , 2025
    वॉशिंगटन। फीफा विश्व कप 2026 (FIFA World Cup 2026) की तैयारियां जोरों पर हैं. शनिवार को वॉशिंगटन D.C. (Washington D.C.) में आयोजित समारोह में टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल जारी हुआ. आगामी विश्व कप संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America- USA), मेक्सिको और कनाडा (Mexico and Canada) में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. पहली बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved