
भोपाल। प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ग्राम रोजगार सहायकों के मानदेय बढ़ाने की तैयारी में है। इसे 9 हजार से बढ़ाकर 15 हजार तक किया जा सकता है। मानदेय बढ़ाने को लेकर रोजगार सहायक लंबे समय से मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्राम रोजगार सहायकों की कार्य समस्याओं का परीक्षण कर उनके हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इन्हें मिल रहे मानदेय में वृद्धि के लिए विचारोपरांत ऐसा निर्णय लिया जाएगा, जिससे इनकी जीवन नैया आसानी से चले।
मुख्यमंत्री ने चर्चा के लिए बुलाया
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरे संज्ञान में जब यह बात आयी कि नरसिंहपुर जिले से रोजगार सहायक पदयात्रा करते हुए भोपाल पहुँच रहे हैं, तो सहर्ष भेंट और चर्चा के लिए समय निर्धारित किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें रोजगार सहायकों द्वारा अपनी समस्या के समाधान के लिए अपनाया गया यह शालीन तरीका पंसद भी आया। यह अद्भुत तरीका प्रभावित करता है। सिर्फ मांगें सामने रखने वाले अन्य लोगों के लिए भी यह प्रेरक है। मुख्यमंत्री ने रोजगार सहायकों के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की और समूह चित्र खिंचवाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved