
इंदौर। देवास के देवांश पिता चन्द्रमणि जोशी अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए अपने साथियों के साथ पदयात्रा पर निकला था किंतु दुर्भाग्यपूर्ण सांची के पास उसका रोड एक्सीडेंट हो गया । इसके बाद इलाज के लिए पहले बंसल हॉस्पिटल भोपाल में ले जाया गया वहां से उसे बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर में रेफर किया गया। इलाज के दौरान देवांश को सुबह सात बजे डाक्टरो की टीम ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया।
इसके बाद सामाजिक संस्था मुस्कान के प्रयासों से परिजनो ने देवांश के अंगदान करने की इच्छा जताई । इसी मामले में आज संभवत: दोपहर 12.30 बजे मे बॉम्बे हॉस्पिटल से चोइथराम हॉस्पिटल के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनने की संभावना है। देवांश जोशी को जन्म से ही शरीर में एक किडनी है जो बॉम्बे हॉस्पिटल में पंजीकृत 42 वर्षीय महिला रोगी को प्रत्यारोपित की जा रही है और लीवर चोईथराम हॉस्पिटल के पंजीकृत रोगी को प्रत्यारोपित किया जायेगा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved