img-fluid

Sonu Sood से शख्स ने मांग लिए एक करोड़ रुपये, एक्टर ने दिया अनोखा जवाब

August 24, 2021

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर लोगों की मदद करते नजर आते हैं. कोई भी जरूरतमंद अपनी फरियाद लेकर सोनू के पास पहुंचता है तो एक्टर फट से अपने दिल के दरवाजे खोल देते हैं. लेकिन कभी-कभार कुछ लोग इसी दरियादिली का फायदा भी उठाने की कोशिश करते हैं. हाल ही में एक व्यक्ति ने सोनू से अजीबोगरीब डिमांड रख दी.

सोनू से मांगे एक करोड़ रुपये
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद (Sonu Sood) से एक करोड़ रुपये की मांग कर दी. महेंद्र दुर्गे नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद सर, एक करोड़ दो न मुझे.’ इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, ‘बस एक करोड़ रुपये? थोड़े ज्यादा ही मांग लेता.’

फिल्म में रोल दिलाने की रखी डिमांड
वहीं, एक अन्य यूजर ने सोनू सूद (Sonu Sood) की अगली फिल्म में रोल मांग लिया. दीपांशु सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद सर, मुझे आपके अगली फिल्म में कोई रोल देंगे क्या.’ इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, ‘किसी की मदद करने से बड़ा कोई रोल नहीं. वो रोल कर ले, तेरे से बड़ा हीरो कोई नहीं.’

लोग मांगते हैं अजीबोगरीब मदद
ये कोई पहला मौका नहीं है जब सोनू सूद (Sonu Sood) से लोगों ने ऐसी मदद की गुहार की है. इससे पहले प्रैंक स्टार्स ने सोन सूद से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए आईफोन, मालदीव की ट्रिप, एक कार, बेस्ट इंटरनेट स्पीड और शादी करवाने जैसी डिमांड की हैं.

सोनू की फिल्में
सोनू सूद (Sonu Sood) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आए थे. सोनू ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह फिल्म ‘किसान’ में करने वाले हैं. इस फिल्म को ई निवास डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म के अलावा उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं.

Share:

  • चारों ओर से हिन्दूवादी रीगल तिराहे पर उमड़े

    Tue Aug 24 , 2021
    इतनी बड़ी संख्या में हिन्दूवादी आ गए कि एक ओर का एमजी रोड और आरएनटी मार्ग बंद करना पड़ा इंदौर।  शहर में लगातार चल रही देश विरोधी गतिविधियों (anti-national activities) के विरोध में आज हिन्दूवादी संगठनों (Hinduist organizations) का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि संगठन ने पहले ही डीआईजी कार्यालय (DIG Office) पर ज्ञापन देने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved