img-fluid

राखी सावंत को छूने की कोशिश कर रहा था शख्स, एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने की ऐसी हालत

February 15, 2022

नई दिल्ली: वैलेंटाइन से पहले राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक बेहद दुख भरी खबर सुनाई थी. उन्होंने बताया था कि उनका शादी का बंधन अब टूट गया है. इस खबर के बाद वो मीडिया के सामने आईं और कंगना रनौत को उल्टा-सीधा सुनाने लगीं और जब एक शख्स उनके पास फोटो खिंचवाने के लिए आया तो उन्होंने बहुत बुरी तरह से उसे डांट दिया.

छूने की कोशिश कर रहा था शख्स
बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) लगातार सुर्खियों में रही हैं. राखी सावंत ने जहां पहले शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में उन्हें बिग बॉस की रियल बताते हुए सभी को सरप्राइज किया वहीं दूसरी तरफ अचानक उनका पति रितेश से अलग होना फैंस के लिए एक शॉक की तरह था. अब राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक फैन के ऊपर उस वक्त काफी भड़क गईं जब वह उन्हें छूने की कोशिश कर रहा था.


भड़कीं राखी
राखी सावंत (Rakhi Sawant) का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पापाराजी विरल भयानी के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को रिलीज किया गया है जिसमें एक सरदार राखी सावंत के साथ सेल्फी लेने को आगे बढ़ता है लेकिन जैसे ही वह उनके कंधे पर हाथ रखता है राखी सावंत बुरी तरह भड़क जाती हैं. राखी सावंत का गुस्सा देखकर ये शख्स तुरंत बैकफुट पर आ जाता है.

‘छू नहीं सकते मुझे’
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा, ‘आप हाथ मत लगाओ. छुइए मत. मुझे ये पसंद नहीं है.’ इस पर सरदार ने फौरन राखी सावंत से माफी मांग ली जिसके बाद कंगना रनौत ने कहा, ‘सॉरी की बात नहीं है. आप छू नहीं सकते हैं मुझे.’ इसके बाद राखी सावंत ने अपने अन्य तमाम फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई और फिर बड़ी शालीनता के साथ वहां से चली गईं.

‘पानी में रहकर मगर से बैर नहीं’
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा, ‘कंगना रनौत ने हमारे बॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों को बहुत खरी-खोटी सुनाई है. वो दूसरों को पॉइंट आउट करती हैं और पोक करती है. सभी सेलेब्रिटीज के बारे में बहुत बुरा-बुरा बोलती है और फिर भी उन्हें बॉलीवुड की जरूरत है. आप आ गई हैं बॉलीवुड में, अच्छी बात है लेकिन दूसरों से बैर मत रखो. राखी सावंत ने कंगना रनौत को घेरते हुए कहा है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं करना चाहिए.

Share:

  • धमाल मचाने आया POCO का चकाचक 5G Smartphone, 15 हजार से कम में पाएं दिल जीत लेने वाले फीचर्स

    Tue Feb 15 , 2022
    नई दिल्ली: POCO ने आखिरकार आज भारत में POCO M4 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को शुरू में नवंबर में कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए घोषित किया गया था. यह मूल रूप से एक रीब्रांडेड Redmi Note 11 5G (उर्फ Redmi Note 11T 5G) है. यह हैंडसेट मूल डिज़ाइन से भिन्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved