
उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर तिलक लगाकर पैसे वसूलने वालों ने आतंक मचा रखा है और श्रद्धालुओं तथा मंदिर के कर्मचारियों से आए दिन विवाद करते हैं। कल भी तिलक लगाने वाले युवक ने महाकाल लोक के सिक्यूरिटी गार्ड को विवाद के बाद बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया, उसके अलावा सात अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया है। महाकाल मंदिर के बाहर वर्तमान में अराजकता का माहौल बना हुआ है। कल महाकाल लोक के ई-रिक्शा वाहन के इंचार्ज गोविंद पिता रामसिंह राजपूत निवासी सोहागपुर से वहाँ तिलक लगाकर रुपए ऐंठने वाले युवक ने विवाद कर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी।
इस दौरान आरोपी ने गोविंद पर पत्थर से हमला कर जख्मी कर दिया। इस दौरान वहाँ भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर आई और घायल कर्मचारी को उपचार दिलाया। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मंदिर के आसपास तिलक लगाकर रुपए ऐंठने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी और 7 लोगों को हिरासत में ले लिया। इधर पुलिस ने गोविंद से मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान कर उसे भी पकड़ लिया है जिससे पूछताछ चल रही है। उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक बनने के बाद क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन गया है। ऐसे में जयसिंहपुरा वाली साईड में एक पुलिस थाना स्थापित होना चाहिए जहाँ पुलिस बल चौबीस घंटे मौजूद रहे और विवाद की स्थिति को संभाला जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved