
डेस्क: बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में पीएम मोदी (PM Modi) पर अभद्र टिप्पणी (Hate Comments) करने वाले रफीक (Rafiq) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कथित तौर पर पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला था. इसके साथ ही मानसिकता पर सवाल भी खड़े किए थे.
वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने पटना में राहुल गांधी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था. अब इस मामले में पुलिस ने दरभंगा से अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का नाम रफीक बताया जा रहा है.
पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी का मामला बढ़ते देख पुलिस भी हरकत में आई. पुलिस ने आनन-फानन में वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की और उसकी गिरफ्तारी कर ली. अब तक इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.
बिहार में महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. रैली सुबह सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची थी. यहां एक जनसभा का आयेाजन किया गया था. इसी दौरान रफीक ने पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की थी. हालांकि इस मामले पर रैली के आयोजक नौशाद ने पहले ही माफी मांग ली थी. बीजेपी ने वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था. साथ ही कहा था कि राजनीति में इस तरह की नीचता पहले कभी नहीं देखी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved