img-fluid

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर NDA में तस्वीर साफ! जानें टिकट का गणित

March 18, 2024

पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पूरा देश इलेक्शन मोड में आ गया है लेकिन दूसरी तरफ सियासी दलों में अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. बात चाहे एनडीए की हो या फिर इंडिया गठबंधन की, किसी भी तरफ से अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. इस बीच जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक किसी भी वक्त बिहार को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में सीटों के बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो चुका है. यही कारण है कि इस पर अंतिम मुहर लगाने के लिए खुद बिहार के सीएम और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सोमवार की शाम दिल्ली जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार दिल्ली जाने के बाद किसी भी वक्त सीटों को लेकर एलान हो सकता है.


इस बीच सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा का फार्मूला भी सामने आ गया है. इस फार्मूले के तहत बीजेपी को 17 सीटें, जेडीयू को 16 सीटें, चिराग पासवान की पार्टी को LJP (RV) को 5 सीटें, जीतन राम मांझी की पार्टी ( HAM) को 1 सीट, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ( RLM) को 1 सीट मिल सकती है लेकिन जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा 1 सीट और यानी बिहार में अपनी पार्टी के लिए दो सीटें चाहते हैं. मुकेश सहनी को लेकर अभी तस्वीर क्लियर नहीं हुई है.

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बिहार में एनडीए के दोनों बड़े घटक दलों बीजेपी और जेडीयू के बीच 1-2 सीटों की अदला बदली भी हो सकती है, साथ ही कुछ चेहरों यानी सीटिंग सांसदों का टिकट कटना भी लगभग तय ही माना जा रहा है. मालूम हो कि बिहार में सातों फेज में लोकसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में टिकट बंटवारा अब तक नहीं होने से संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.

Share:

  • सत्येंद्र जैन को आज ही जाना होगा जेल, हवालात में मनेगी होली... SC ने दिया बड़ा झटका

    Mon Mar 18 , 2024
    नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल से बाहर चल रहे सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी और तुरंत सरेंडर करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved