
संत नगर। उपनगर के रेलवे स्टेशन पर रेल मंडल भोपाल मंडल की ओर से शेड का काम कराया जा रहा है यह काम जल्दी पूरा होने वाला है पूज्य सिन्धी पंचायत एवं रेल सुविधा संघर्ष समिति के प्रयासों से यह विकास कार्य शुरू हुआ है। पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी ने बताया कि जल्द ही संत हिरदाराम नगर के नागरिकों को सुंदर प्लेटफार्म नजर आएगा यहां पर सुंदर मार्बल टाइल्स आदि भी लगाए जा रहे हैं पूज्य सिंधी पंचायत की मांग पर स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म ओर शेड का भी काम किया जा रहा है सुंदरता बढ़ाई जा रही है। स्टेशन पर यात्रियों को जल्दी फूड स्टॉल की सुविधा भी मिल जाएगी इससे शाम व रात के समय यात्रियों को हो रही परेशानी दूर हो जाएगी पूज्य सिन्धी पंचायत ने रेलवे स्टेशन के विकास के लिए काफी प्रयास किए हैं और आगे भी प्रयास किए जाते रहेंगे। पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, मोहित सेवानी, परसराम असनानी, नन्द दादलानी, महासचिव माधु चांदवानी, मोहन मिरचंदानी, हरीश मेहरचंदानी, माधवदास पारदासानी, जेठानंद मंगतानी, भरत आसवानी ने रेलवे का आभार माना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved