img-fluid

इन खूंखार सांपों की तस्‍वीर हो रही वायरल, जानें क्‍या है सच्‍चाई

October 17, 2021

लंदन। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तीन सांपों की एक फोटो शेयर (Share a photo of three snakes) की जो काफी गुस्से में नजर आ रहे थे जबकि सच्चाई इसके ठीक विपरीत थी। ट्विटर यूजर रॉब अल्लाम (Twitter user Rob Allam) ने तीन सांपों की एक तस्वीर साझा की, यह साबित करने के लिए कि सब कुछ जैसा दिखता है वैसा होता नहीं। दरअसल तस्वीर में जहरीले सांपों(venomous snakes) के बजाय एक मासूम सा कीट छिपा हुआ है जिसके पंख देखने में बिल्कुल गुस्सैल सांपों की तरह लग रहे हैं।


इसे Attacus Atlas या Atlas Moth के नाम से भी जाना जाता है, जो Lepidoptera प्रजाति का सबसे बड़ा कीड़ा है। लेपिडोप्टेरा(Lepidoptera) प्रजाति में तितलियां और कीट शामिल होते हैं। तस्वीरों के साथ रॉब ने लिखा, ‘अटैकस एटलस दुनिया की सबसे बड़ी तितलियों में से एक है। यह सिर्फ दो हफ्तों तक जीवित रहती है। इसका सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है, वयस्क होने के बाद अपने अंडे देना और उनकी रक्षा करना।’
फोटो के साथ कैप्शन में खुलासा करने के बावजूद कई लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। यूजर्स ने सवाल किया कि तस्वीरों में कम से कम एक सांप तो है? कई लोगों ने इस कीड़े की प्रशंसा की और सांप की तरह दिखने पर हैरानी जताई। नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम के मुताबिक जब कीड़े को खतरा महसूस होता है तो शिकारियों को डराने के लिए यह सांप के सिर की तरह दिखने वाले पंख फड़फड़ाता है।
यह कीट ज्यादातर एशिया में पाया जाता है। विशालकाय अटैकस एटलस को पहली बार 2012 में ब्रिटेन में देखा गया था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक तब यह ग्रेटर मेनचेस्टर के रैम्सबॉटम की एक खिड़की पर मिला था। माना गया था कि यह कीट किसी कलेक्शन का हिस्सा था जहां से यह भागकर आ गया था।

Share:

  • Amazon से ऑर्डर किया था 70 हजार का iPhone 12, डिब्बे से निकला 5 रुपये का सिक्का और Vim Bar

    Sun Oct 17 , 2021
    नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) चल रही है, जहां स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. सेल में महंगे फोन भी सस्ते में मिल रहे हैं. एप्पल (Apple) के आईफोन 12 (iPhone 12) की काफी धूम है। हाल ही में फ्लिपकार्ट (Flipkart) से आईफोन 12 (iPhone 12) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved