
पेरिस। फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Peris) से कोर्सिका (Corsica) जा रही फ्लाइट (Flight) के यात्रियों (Passengers) की जान उस वक्त आफत में फंस गई, जब विमान (Plane) की लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Controller) सो (Sleep) गया। इसके बाद विमान 18 मिनट तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा। घटना एजाक्सियो हवाई अड्डे की है, जहां पर तैनात अकेला कंट्रोलर अपनी शिफ्ट के बीच में ही सो गया।
रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के सो जाने के बाद विमान को भूमध्य सागर के ऊपर 18 मिनट तक चक्कर लगाना पड़ा। एजाक्सियो हवाई अड्डे पर अकेला कंट्रोलर विमान के आने का इंतजार कर रहा था, जो एक घंटे लेट था… और इसी दौरान वह सो गया। क्योंकि वह शिफ्ट में अकेला कर्मचारी था, कोई भी उसे जगाने के लिए मौजूद नहीं था। परिणामस्वरूप, उसने 2,400 मीटर लंबे एकमात्र रनवे को सुरक्षित लैंडिंग के लिए तैयार नहीं किया।
सुरक्षित लैंडिंग न कर पाने के कारण पायलट को हवाई अड्डे के चारों ओर चक्कर लगाना पड़ा, जबकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी टावर से संपर्क करने की कोशिश में जुटे रहे। पुलिस और अन्य कर्मचारियों को बुलाकर टावर पर चढ़कर कंट्रोलर को जगाया गया। हैरान कैप्टन ने कहा “अपने दशकों के करियर में मैंने कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया। हमने थोड़ा चक्कर लगाया। किसी भी समय घबराहट नहीं हुई, सभी शांत रहे।” उन्होंने बताया कि यात्रियों ने इस घटना में हास्य पाया और इसे मजेदार समझा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved