
खराब मौसम के कारण बिगड़ा शेड्यूल
इंदौर। इंदौर (Indore) सहित देश के कई शहरों में मौसम खराब चल रहा है। इसके कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है। कल शाम इंदौर से नागपुर के लिए रवाना हुआ इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) का विमान नागपुर में खराब मौसम के कारण डायवर्ट होकर रायपुर पहुंच गया। इसे नागपुर से वापस इंदौर आना था और यहां से जयपुर जाना था, लेकिन मौसम ठीक न होने के चलते इसे रायपुर से ही इंदौर लाया गया और देर रात यह जयपुर जा सका। इस दौरान नागपुर और जयपुर के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो की फ्लाइट शाम 5 बजे इंदौर से नागपुर जाती है। वहां से निकलकर 7.25 बजे इंदौर आती है और यहां से 7.55 बजे जयपुर जाती है, लेकिन कल शाम 5 बजे इंदौर से नागपुर के लिए रवाना होने के बाद जब यह विमान नागपुर पहुंचा तो वहां तेज हवा और बारिश के चलते विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। विमान को डायवर्ट कर रायपुर भेज दिया गया। यहां नागपुर में मौसम ठीक होने का इंतजार किया गया, लेकिन काफी समय तक जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो कंपनी ने इंदौर से नागपुर और नागपुर से इंदौर की उड़ानों को निरस्त करने की घोषणा कर दी। यात्रियों को रायपुर में ही उतरकर अगले दिन वहां से नागपुर जाने या वापस इंदौर आने का विकल्प दिया गया। इस पर ज्यादातर यात्री इस फ्लाइट से रात 11.10 बजे वापस इंदौर पहुंच गए। इसके बाद यह विमान इंदौर से यात्रियों को लेकर तय समय से करीब साढ़े चार घंटे देरी से रात 12 बजे जयपुर रवाना हुआ।
आज सुबह गए नागपुर
इंदौर से जयपुर (Indore To jaipur) जाने वाले यात्रियों ने देरी के कारण एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। वहीं इंदौर से नागपुर के लिए गए यात्रियों को जब वापस इंदौर लाया गया तो उन्होंने परेशान होकर हंगामा किया। कंपनी ने उन्हें शांत करते हुए आज की उड़ान में भेजने या रिफंड का विकल्प दिया। इस उड़ान के ज्यादातर यात्री आज सुबह 7.05 बजे नागपुर जाने वाली फ्लाइट से रवाना हुए। इस तरह कल शाम को जाने वाले यात्री आज सुबह नागपुर जा पाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved