
न्यूजर्सी। अमेरिका में एक के बाद एक विमान हादसों की खबरें आ रही हैं। इस बीच बीते दिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, फेडएक्स विमान ने शनिवार को नेवार्क हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही आपातकालीन लैंडिंग की। इसकी वजह विमान से पक्षी के टकराने के बाद इंजन में लगी आग को बताया जा रहा है। न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के बंदरगाह प्राधिकरण और फेडएक्स के मुताबिक, पक्षी के टकराने के कारण विमान के दाहिने इंजन में अचानक आग लग गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया कि शनिवार को सुबह 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) दाहिने इंजन से आग की लपटें निकलने के बाद बोइंग 767-3S2F वापस टरमैक की ओर जा रहा है। विमान के उतरते ही दो पोर्ट अथॉरिटी फायर ट्रक उसके पास पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। बाद में नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने बताया कि उसने घटना की जांच शुरू कर दी है।
उड़ान डेटा के मुताबिक, विमान को उड़ान भरने के ठीक नौ मिनट बाद सुबह 8:07 बजे (स्थानीय समयानुसार) उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। एहतियात के तौर पर हवाई यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। हालांकि, परिचालन जल्दी ही फिर से शुरू हो गया। विमान को सुबह 9:30 बजे इंडियाना के लिए उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई।
FedEx के एक प्रतिनिधि ने बताया कि नेवार्क से इंडियानापोलिस जाने वाली FedEx फ्लाइट 3609 को उड़ान भरने के दौरान एक पक्षी से टक्कर का सामना करना पड़ा। हमारे चालक दल ने आपातकाल की घोषणा की और सुरक्षित रूप से नेवार्क लौट आए। हम अपने चालक दल और अन्य मददगारों की त्वरित कार्रवाई के लिए आभारी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved