मुंबई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Big Boss) के अभी तक 18 सीजन हो चुके हैं और 19वां सीजन शुरू होने जा रहा है। हर सीजन में विजेता को मोटी प्राइज (Big prize) मनी मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभी तक किस विजेता को कितने पैसे मिले हैं और सबसे ज्यादा घाटे में कौन सा कंटेस्टेंट रहा?
बिग बॉस में किस खिलाड़ी ने जीती कितनी प्राइज मनी
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का 19वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में सलमान खान की फीस और प्राइज मनी समेत तमाम मुद्दों पर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के अभी तक के सीजन्स में सबसे ज्यादा प्राइज मनी किन खिलाड़ियों को मिली है और सबसे कम पैसा किसके खाते में आया? चलिए जानते हैं शो के अभी तक की सीजन्स की प्राइज मनी।
आशुतोष कौशिक
दूसरा सीजन आशुतोष कौशिक ने जीता था और इस सीजन में भी प्राइज मनी एक करोड़ रुपये ही रखी गई थी। शो प्राइज मनी के चलते भी सुर्खियों में रहा था।
विंदू दारा सिंह
तीसरे सीजन में दिवंगत एक्टर-रेसलर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने बाजी मारी थी। उन्हें भी 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी गई थी।
श्वेता तिवारी
चौथे सीजन में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी विजेता बनीं। श्वेता तिवारी को भी एक करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी। श्वेता अभी तक के सीजन की सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं।
जूही परमार
बिग बॉस के सीजन 5 में जूही परमार विनर बनी थीं और उन्हें भी मेकर्स की तरफ से 1 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी दिए गए। लेकिन इसके बाद शो के मेकर्स ने प्राइज मनी घटा दी। यानि शुरुआती पांच खिलाड़ी सबसे ज्यादा फायदे में रहे थे।
उर्वशी ढोलकिया
बिग बॉस सीजन 6 से कोई फिक्स प्राइज मनी रखने की बजाए मेकर्स ने यह कॉन्सेप्ट लागू कर दिया कि घरवालों को खुद प्राइज मनी जीतनी होगी। सीजन 6 में उर्वशी ढोलकिया ने बाजी मारी और उन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी मिली।
गौहर खान
बिग बॉस के सीजन 7 में गौहर खान विनर रही थीं। उन्हें भी शो की अभी तक की सबसे पॉपुलर फीमेल कंटेस्टेंट माना जाता है। (प्राइज मनी- 50 लाख)
गौतम गुलाटी
बिग बॉस सीजन 8 में भी प्राइज मनी 50 लाख रुपये ही रही और यह सीजन गौतम गुलाटी ने जीता था। गौतम वाले सीजन में काफी विवाद हुए थे।
प्रिंस नरूला
कई अलग-अलग रियलिटी शो जीत चुके प्रिंस नरूला बिग बॉस सीजन 9 के विनर रहे थे। उन्होंने 50 लाख रुपये प्राइज मनी जीती थी।
मनवीर गुर्जर
बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर रहे थे। यह सीजन कॉमनर्स वर्सेज सिलेब्स वाले कॉन्सेप्ट पर रहा था। मनवीर के बारे में कहा जाता है कि उन्हें 40 लाख रुपये मिले थे, लेकिन कुछ लोग दावा करते हैं कि प्राइज मनी 50 लाख थी।
शिल्पा शिंदे
बिग बॉस सीजन 11 में ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे जीती थीं। उनका वाला सीजन काफी चर्चा में रहा था। शिल्पा इस शो से 44 लाख रुपये लेकर गई थीं।
दीपिका कक्कड़
मेकर्स 12वें सीजन से प्राइज मनी और नीचे ले आए और जब दीपिका कक्कड़ ने शो जीता तो सिर्फ 30 लाख रुपये ही उनकी झोली में आए। दीपिका बिग बॉस में आज तक सबसे कम प्राइज मनी जीतने वाली खिलाड़ी हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस के अभी तक के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में गिने जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला सीजन 13 के विनर रहे थे। यह शो का अभी तक का सबसे लोकप्रिय सीजन माना जाता है। सिद्धार्थ शो से 50 लाख रुपये लेकर गए थे।
रुबीना दिलैक
बिग बॉस सीजन 14 में रुबीना दिलैक ने 36 लाख रुपये प्राइज मनी जीती थी। रुबीना को इस शो ने काफी फेम दिया जो उनके काम भी आया।
तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस सीजन 15 में तेजस्वी प्रकाश विजेता रहीं और एक और फीमेल कंटेस्टेंट जो सलमान खान होस्टेड इस शो से 40 लाख रुपये जीतकर गईं।
एमसी स्टैन
टीवी के इस सबसे बड़े रियलिटी शो में 16वां सीजन एमसी स्टैन ने जीता था। स्टैन इस शो से 31 लाख 80 हजार रुपये जीतकर गए थे।
मुनव्वर फारुकी
सलमान खान होस्टेड इस रियलिटी शो का सीजन 17 मुनव्वर फारुकी ने जीता। मुनव्वर वाले सीजन में भी काफी विवाद हुआ था, लेकिन यह सीजन जीतकर मुनव्वर 50 लाख रुपये घर ले गए थे।
करणवीर मेहरा
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा रहे थे और उन्होंने 50 लाख रुपये जीते थे। अब देखना यह होगा कि इस सीजन में विनर कौन बनेगा और प्राइज मनी कितनी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved