img-fluid

जेवरों से भरा पर्स पुलिस ने ढूंढ निकाला और युवती को सौंपा

February 04, 2025

इंदौर। रायपुर (Raipur) से इंदौर (Indore) घूमने आई एक युवती (girl) का पर्स (purse) 56 दुकान पर गुम हो गया था। उसने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने कुछ ही समय में पर्स उसे ढूंढकर दे दिया, जिसमें लाखों के जेवर थे।


पुलिस तुकोगंज के अनुसार कल रायपुर (छत्तीसगढ़) से पूजा नामक एक युवती अपने परिवार के साथ 56 दुकान पर चौपाटी का आनंद लेने पहुंची थी, जहां उसका पर्स कहीं गिर गया। इस पर वह वहां चौकी पर मौजूद एएसआई मालवीय और विनोद यादव के पास पहुंची और बताया कि पर्स में जेवरात और रुपए भी हैं। इस पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवती के साथ वहां घूमकर लोगों से पर्स ढूंढने में मदद करने को कहा। वहीं अनाउंस कर लोगों से पर्स की जानकारी मांगी। इसी बीच एक व्यक्ति को वह पर्स मिल गया। वह उसे लेकर चौकी पर पहुंचा। पुलिस ने पर्स युवती को दे दिया। आधे घंटे में उसको पर्स मिल गया। इसके बाद उसने पुलिस को धन्यवाद किया और कहा कि इंदौर पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इसके पहले भी पुलिस 56 दुकान पर लोगों का गुम हुआ सामान कई बार ढूंढकर दे चुकी है।

Share:

  • इंदौर : निजी स्कूलों को बम से उड़ने का ईमेल, कैंपस खाली कराया

    Tue Feb 4 , 2025
    प्राथमिक जांच में स्कूली छात्रों पर संदेह, पुलिस जांच में जुटी इंदौर। स्कूलों (schools) को बम से उड़ाने की धमकी ( threatening) मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल (email) के माध्यम से यह धमकी दी है। यह धमकी इंदौर के NDPS और IPS स्कूलों को मिली है। इस घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved