img-fluid

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को बुरी तरह पीटा, कई पुलिसवाले AIIMS में भर्ती

September 17, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के फतेहपुर बेरी इलाके से दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. यहां पुलिस की एक टीम गैर जमानती वारंट जारी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहंची थी, तभी आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर आरोपी आजम और अन्य हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

कोर्ट से आरोपी आजम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र के चंदन होला गांव पहुंची थी. इस बीच पुलिस टीम को देखते ही आजम ने अपने रिश्तेदारों के साथ उन पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.


घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के वीडियो भी साामने आए हैं, जिनमें आरोपी साफतौर पर पुलिस टीम पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में आरोपी पुलिस की पकड़ से जबरन भागता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, इसी वीडियो में कुछ युवक पुलिस पर डंडे और पत्थर से हमला करते दिख रहे हैं. साथ ही कुछ महिलाएं पुलिस को रोकती हुई नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस पर कई बार हमला की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 19 अगस्त को मौर्य एन्क्लेव थाना क्षेत्र के मधुबन चौक पर स्कूटी सवार दो लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

Share:

  • GST कट का नोटिफिकेशन जारी, 22 सितंबर से सस्‍ती हो रहीं ये चीजें

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्ली: केंद्र ने बुधवार को वस्‍तु और सेवा कर (GST) के नए रेट्स का नोटिफिकेशन जारी कर दी है. ये नई दरें 22 स‍ितंबर से प्रभावी हो रही हैं. वित्त मंत्रालय का यह नोटिफिकेशन GST काउंसिल की 3 सितंबर को हुई 56वीं बैठक में किए गए बड़े बदलाव के बाद आया है और यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved