img-fluid

पुलिसकर्मी खुद तो क्रिकेट के सट्टे में डूबा ही साथियों को भी उलझाया, जांच

October 12, 2025

इंदौर। भंवरकुआं (bhanvarakuaan) थाने का एक पुलिसकर्मी (policeman) चर्चा में है। वह खुद तो क्रिकेट (cricket) के सट्टे (betting) में डूबा ही थाने के कई लोगों के भी लाखों रुपए लगा दिए। अब उसकी गोपनीय रूप से क्राइम ब्रांच (Crime Branch) जांच कर रही है। बताते है कि वह कई सटोरियों से जुड़ा हुआ है।



क्राइम ब्रांच के पास भंवरकुआं थाने के एक आरक्षक की शिकायत पहुंची है। उसने थाने के कुछ लोगों के साथ अन्य लोगों से 20 लाख रुपए लिए और क्रिकेट के सट्टे में हार गया, जबकि लोगों ने उससे पैसा वापस मांगा तो वह नहीं दे रहा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच मामले की गोपनीय जांच की जा रही है। बताते है कि यह आरक्षक पूरे थाने में सटोरियों से संबंध के चलते चर्चा में है। बताते है कि किसी सटोरिए ने उसे टीप दी थी कि सट्टा लगाने पर मोटी कमाई होगी। इसके चलते उसने खुद के पैसे के साथ कई लोगो का पैसा ऑनलाइन क्रिकेट के सट्टे में लगा दिया और हार गया। यह बात थाने के कई पुलिसकर्मियों की जानकारी में भी है, लेकिन अब शिकायत के बाद इस मामले में जांच हो रही है। सूत्रों का कहना है कि मामला वरिष्ठ अधिकारियो तक पहुंच गया है, जिसके बाद आरक्षक पर गाज गिर सकती है।

Share:

  • इन्दौर: बाल संचलन के लिए छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आए अभिभावक , बच्चों ने किया कदमताल, अनुशासन रहा बेमिसाल

    Sun Oct 12 , 2025
    इन्दौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के द्वारा आज बाल संचलन (Child circulation) के रूप में बच्चों (children) का पथ संचलन निकाला गया। इस पथ संचलन में शामिल होने के लिए छोटे-छोटे बच्चे संघ के गणवेश में अपने अभिभावकों (Parents) के साथ तैयार होकर आए थे। इन बच्चों ने जब कदमताल शुरू किया तो अनुशासन भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved