
इंदौर। भंवरकुआं (bhanvarakuaan) थाने का एक पुलिसकर्मी (policeman) चर्चा में है। वह खुद तो क्रिकेट (cricket) के सट्टे (betting) में डूबा ही थाने के कई लोगों के भी लाखों रुपए लगा दिए। अब उसकी गोपनीय रूप से क्राइम ब्रांच (Crime Branch) जांच कर रही है। बताते है कि वह कई सटोरियों से जुड़ा हुआ है।
क्राइम ब्रांच के पास भंवरकुआं थाने के एक आरक्षक की शिकायत पहुंची है। उसने थाने के कुछ लोगों के साथ अन्य लोगों से 20 लाख रुपए लिए और क्रिकेट के सट्टे में हार गया, जबकि लोगों ने उससे पैसा वापस मांगा तो वह नहीं दे रहा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच मामले की गोपनीय जांच की जा रही है। बताते है कि यह आरक्षक पूरे थाने में सटोरियों से संबंध के चलते चर्चा में है। बताते है कि किसी सटोरिए ने उसे टीप दी थी कि सट्टा लगाने पर मोटी कमाई होगी। इसके चलते उसने खुद के पैसे के साथ कई लोगो का पैसा ऑनलाइन क्रिकेट के सट्टे में लगा दिया और हार गया। यह बात थाने के कई पुलिसकर्मियों की जानकारी में भी है, लेकिन अब शिकायत के बाद इस मामले में जांच हो रही है। सूत्रों का कहना है कि मामला वरिष्ठ अधिकारियो तक पहुंच गया है, जिसके बाद आरक्षक पर गाज गिर सकती है।