मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार (OTT platform JioHotstar) पर इन दिनों एक ऐसी फिल्म ने तहलका मचाया हुआ है जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है। ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का हिंदी भाषी क्षेत्र में ज्यादा प्रचार नहीं हुआ था, लेकिन पॉजिटिव रिव्यूज की वजह से हिंदी भाषी क्षेत्र में भी इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।
फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम ‘भद्रकाली’ है। ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब ओटीटी पर स्ट्रीम कर रही है। क्रिटिक्स का कहना है कि इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है। इस फिल्म में कई सारे ट्विस्ट हैं। इसकी कहानी असल घटना पर आधारित है और ये आपको सोचने पर मजबूर करती है।
किट्टू की किस्मत तब करवट लेती है जब उसकी भिड़ंत राजनीतिक रणनीतिकार अभ्यंकर शंकर (सुनील कृपलानी) से होती है। अभ्यंकर शंकर देश का अगला राष्ट्रपति बनने की राह पर है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि ये भिड़ंत किस पर भारी पड़ेगी- किट्टू पर या अभ्यंकर शंकर पर? इसी टकराव के बीच सामने आता है 6,236 करोड़ रुपये का घोटाला जो पूरे देश को हिलाकर रख देता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved