img-fluid

पैर पकड़ रहम की भीख मांगता रहा गरीब, दबंगों का नहीं पिघला दिल; बरसाए थप्पड़

November 16, 2023

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना मलपुरा क्षेत्र में हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक मिनट के इस वीडियो में 5 दबंग युवक मजदूरों पर थप्पड़ बरसाते नजर आ जरे हैं. वो जबरदस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक मजदूर जमीन पर बैठा है तो दूसरा मजदूर खड़ा है. दबंग पहले खड़े मजदूर को मारते हैं. वहीं, दो लोग पास में ही तमाशबीन खड़े नजर आते हैं. पीटने वाला युवक खेत में जबरन काम करने का दबाव बना रहा है. इस पर नीचे बैठा युवक उसके पैरों में गिरकर रहम की भीख मांग रहा है. दबंगई का यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.


आगरा का ये वायरल वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भय मुक्त प्रदेश के दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग कई प्रकार के सवाल कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दबंगों की खुली दबंगई देखने को मिली. पूरा मामला आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, खेतों में दबंगई के बल पर मजदूर को डरा धमकाकर खेतों में काम कराया जा रहा है. वीडियो में दबंग मजदूर को लगातार मारता दिख रहा है. रहम की भीख मांगने के बाद भी दबंग नहीं रुके और लगातार मजदूर के साथ मारपीट करते रहे. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है.

Share:

  • ‘मैंने जीवन में ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा’, शरद पवार ने PM मोदी पर कही ये बात

    Thu Nov 16 , 2023
    मुंबई: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने समय में कई प्रधानमंत्रियों को देखा और उनका भाषण सुना है लेकिन मैंने जीवन में कभी ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं देखा जो किसी प्रदेश में जाने के बाद वहां के मुख्यमंत्रियों पर निजी बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved