
उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह उज्जैन पहुँचे तथा पुलिस लाईन हेलीपेड पर प्रोटोकॉल अनुसार राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने अगवानी की। गिनती के लोग ही हेलीपेड पर मौजूद रहे और पूरे क्षेत्र को मोबाईल निषेध क्षेत्र घोषित किया था, इसलिए मोबाईल भी बंद थे। आज दिनभर राष्ट्रपति उज्जैन में रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलीकाप्टर आज सुबह साढ़े 9 बजे के लगभग देवास रोड पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर लैंड हुआ। उनके आगमन के पहले ही हेलीपेड के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। जैसे ही उनका वायु यान हेलीपेड पर उतरा तो यहाँ पहले से अगवानी के लिए तैयार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा तथा कलेक्टर और एसपी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर राष्ट्रपति का अभिवादन किया। इसके लगभग 10 मिनिट बाद राष्ट्रपति का काफिला हेलीपेड से कालिदास अकादमी के लिए रवाना हो गया। यहाँ आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए राष्ट्रपति करीब 9.55 बजे यहाँ पहुँच गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved