img-fluid

इंदौर के एक किसान को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

January 25, 2025

कर्ज लेकर यंत्र खरीदे…सारे किसानों ने लाभ उठाया

इंदौर । गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य (excellent work) करने वाले देश भर के 10 किसानों (10 farmers) को राष्ट्रपति ( President) से मुलाकात के लिए बुलाया गया है। इसमें मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर के इकलौते किसान का चयन गया है, जिसने सरकारी योजना से लोन लेकर यंत्र खरीदे और आज उस यंत्र का लाभ एक हजार किसान उठा रहे हैं।



गांव कुलाला देपालपुर के इस किसान का नाम वीरेंद्र सिंह पटेल हैं। जिसने वर्ष 2016 में केंद्र सरकार की योजना के तहत 25 लाख रुपए के उपकरण खरीदे थे। इस खरीदी में केंद्र सरकार के द्वारा 10 लाख रुपए का अनुदान दिया गया था। बैंक के द्वारा 9 लाख का लोन दिया गया था और किसान को 6 लाख अपनी जेब से लगाना पड़े थे।

सरकार के द्वारा यह शर्त रखी गई थी कि कस्टम हायरिंग के यह उपकरण खरीदने के लिए एक गांव में एक ही किसान को लोन दिया जाएगा। इस किसान की यह जिम्मेदारी होगी कि वह इस योजना के तहत प्राप्त राशि से खरीदे गए उपकरण के माध्यम से गरीब किसानों को लाभ पहुंचाए। उन्हें किराए पर यह उपकरण उपलब्ध कराए। वीरेंद्र सिंह ने इस उपकरण का लाभ जहां 300 किसानों को देना आवश्यक था, वही उनके द्वारा 1000 किसानों को इन यंत्र का लाभ दिया जा रहा है। उनके गांव के आसपास के 7 गांव के किसानों को जो काम खेत पर बेल और हाथ से करना होता था वह सारा काम अब मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरुप खेती व्यवस्थित हो गई है। पहले जहां एक बीघा फसल की कटाई का 4000 देना पड़ता था। वहीं अब मात्र 1000 मशीन का किराया देने पर फसल की कटाई हो जाती है।

पराली जलाने की समस्या खत्म
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा लिए गए यंत्रों के कारण अब उनके क्षेत्र में पराली जलाने की समस्या खत्म हो गई है। एक मशीन के द्वारा जहां फसल काटी जाती है तो वहीं दूसरी मशीन के माध्यम से भूसा उठा लिया जाता है। इसके परिणाम स्वरूप पराली जलाने की कोई आवश्यकता ही नहीं पड़ती है। इसके माध्यम से पर्यावरण का भी संरक्षण हो रहा है।

Share:

  • Pakistan has started sending ISI agents to Bangladesh! India is on alert, said - surveillance has been increased

    Sat Jan 25 , 2025
    New Delhi: Pakistan is sending its top military officials and spies to Bangladesh. This has put India in alert mode. India said on Friday that it is closely monitoring recent developments and will take ‘appropriate action’ in the matter of national security. Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal said in a media briefing, “We keep an […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved