
आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. इसके अलावा पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर को गाली देने का मिशन चला रखा है.’
लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. सात चरणों में से चार चरण के चुनाव हो सके हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के कई सीटों पर फिलहाल चुनाव होना बाकी है. ऐसे में राजनीतिक दल लगातार जन-प्रचार करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल की कई सीटों पर रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी आज सबसे पहले आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी और आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी मौजूद रहे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved