
भोपाल। भोपाल सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) में आज सुबह हत्या के आरोप में जेल (Jail) काट रहे बंदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। पिछले साल कोरोना (Corona) कॉल में मिली पेरोल (Payroll) के बाद से वह फरार चल रहा था। बीती 20 जून को गांधी नगर पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल पीडी श्रीवास्तव (Jail PD Srivastava) के अनुसार खेमचंद (Khemchand) (35) रायसेन का निवासी था।
वहीं लूट के बाद हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सजा के बाद रायसेन जेल (Raisen Jail) से उसे भोपाल ट्रांसफर किया गया था। बीते वर्ष कोरोना (Corona) के चलते उसे पैरोल पर छोड़ा गया था। जिसके बाद से ही वह नहीं लौटा था। चार दिन पहले उसे गांधी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। यहां नवीन वार्ड के बाथरूम (Bathroom) में आज सुबह करीब पौने नौ बजे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। गांधी नगर पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। वहीं गांधी नगर पुलिस (Gandhi Nagar Police) का अनुमान है कि दोबारा जेल जाने से डिप्रेशन (Depression) में आकर जान देने का अनुमान लगाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved