img-fluid

UP में लाउडस्पीकर हटाने की सिलसिला जारी, 37000 से ज्यादा हटाए गए; 55000 की आवाज कम

April 29, 2022

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लाउडस्पीकर को लेकर ADG प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश के बाद प्रदेश भर से 37000 लाउडस्पीकर उतारे गए हैं. इसके अलावा 55000 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम किया गया है.

‘धर्मगुरुओं की सहमति से हटाए जा रहे लाउडस्पीकर’
ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर हटाने का काम धर्मगुरुओं से बात करके सबकी सहमति से किया जा रहा है.


यूपी में चलाया जा रहा है अभियान
प्रशांत कुमार ने बताया कि धार्मिक स्थलों से अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने और आवाज को तय सीमा के भीतर करने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने दिए थे निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले हफ्ते सीनियर अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. सीएम योगी ने कहा था कि हर किसी को अपनी-अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा और इबादत करने की आजादी है, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए ताकि दूसरे लोगों को कोई परेशानी न हो.

Share:

  • हम्मालों का प्रदर्शन, मंडी में हड़ताल

    Fri Apr 29 , 2022
    नीलामी बंद रहने से किसानों को अपनी उपज भरे वाहन वापस ले जाना पड़े महिदपुर। कृषि उपज मंडी में गुरुवार को उचित मजदूरी को लेकर हम्मालों और तुलावटियों ने हंगामा करते हुए मंडी बंद का ऐलान कर दिया इससे मंडी में दिनभर नीलामी कार्य बंद रहा। मंडी अधिकारियों, व्यापारी, किसान एवं हम्मलो के बीच 3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved