
इंदौर। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर मेट्रो के यात्री संचालन का लोकार्पण करते हुए घोषणा की थी कि अन्य बड़े शहरों के साथ इंदौर-उज्जैन के बीच भी मेट्रो चलाई जाएगी। हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा कुछ समय पूर्व इसका सर्वे किया गया था और लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की राशि के खर्च का अनुमान लगाया गया। कल इंदौर से मेट्रो की टीम उज्जैन पहुंची और वहां कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात की और तय किया गया कि जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाए जो जुलाई अंत तक बन जाए। इंदौर-उज्जैन के बीच 47 किलोमीटर का एलिवेटेड मेट्रो रुट रहेगा, जिस पर 8 स्टेशनों का निर्माण होगा।
अभी इंदौर-उज्जैन फोरलेन को सिक्स लेन में परिवर्तित किया जा रहा है, जिस पर आसानी से बीच के डिवाइडर इतनी जगह ही मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए लगेगी और अगर समय पर डीपीआर बनकर मंजूर हो जाती है तो काम भी शुरू हो जाएगा, क्योंकि अभी इंदौर मेट्रो में बीच शहर में काफी समस्या आ रही है, जबकि इंदौर-उज्जैन के बीच तो फटाफट बिना किसी बाधा के एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार हो जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved