
नई दिल्ली । आप नेता आतिशी (AAP leader Atishi) ने कहा कि होली पर महिलाओं को (To Women on Holi) मुफ्त सिलेंडर देने का वादा (The promise of giving Free Cylinders) भी महज जुमला साबित होगा (Will also prove to be just a Slogan) ।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए वादों और दावों पर सवाल उठाए हैं। पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 8 मार्च को हर महिला के खाते में 2500 जमा किए जाएंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि अभी तक इस योजना का रजिस्ट्रेशन तक शुरू नहीं हुआ है, जिससे महिलाओं के बीच निराशा बढ़ रही है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आई महिलाओं के साथ एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा किया गया दूसरा वादा था होली के अवसर पर हर महिला को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का। जो अब तक धरातल पर नजर नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा कि होली में अब केवल दो दिन बचे हैं, लेकिन दिल्ली की महिलाओं को यह समझ नहीं आ रहा कि उनके घर में फ्री सिलेंडर कब पहुंचेगा। दिल्ली के विभिन्न इलाकों से आई हुईं महिलाएं आम आदमी पार्टी के विधायकों के कार्यालयों में जमा हो रही हैं और यह सवाल उठा रही हैं कि उनके फ्री सिलेंडर का क्या हुआ। महिलाओं का कहना है कि भाजपा सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि 13 मार्च, होली के दिन, दिल्ली की सभी महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर मिलेगा या नहीं।
आतिशी ने कहा है कि महिलाओं का आरोप है कि यदि 2500 का वादा केवल एक “जुमला” निकला, तो क्या सिलेंडर का वादा भी महज एक छलावा साबित होगा? दिल्ली की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष रेखा गुप्ता से जवाब मांगा है कि क्या होली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा या फिर यह भी एक चुनावी वादा बनकर रह जाएगा?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved