
सिरोंज। नगर सहित अंचलों के लोगों के जान से खिलवाड कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर आखिरकार कार्रवाई कब होगी जिसमें गरीब तबके के लोग आए दिन इन नौसिखिया झोलाछाप डॉक्टरों का शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर मुख्य बाजारो तक झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। आलम यह है कि एक-एक गली में चार-चार क्लीनिक संचालित हैं। बिना किसी डिग्री के छोटे-बड़े हर मर्ज का इलाज इनके पास रहता है। अगर मरीज थोड़ा ठीक भी है और इनके इलाज करने से ज्यादा सीरियस हो जाएं तो इन्हें कोई परवाह नहीं रहती।
इनका कहना है
जो भी कार्रवाई होती हैं वह जिला स्तर पर होती हैं लेकिन फिर भी हमने नगर के अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक संचालकों को नोटिस देकर जानकारी चाही गई है, यदि इनके द्वारा संचालित हो रहे क्लिनिको के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
अमित भेदिया ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सिरोंज
तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए मैं बीएमओ से बोल रहा हूं, जल्द ही कार्रवाई करें उन्हें जो भी मदद की आवश्यकता होगी विभाग द्वारा की जाएगी।
प्रवीण प्रजापति एसडीएम सिरोंज
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved