
आज भी इंडिगो की कई उड़ानें रद्द… सारे एयरपोर्ट यात्रियों से भरे…
नई दिल्ली। इंडिगो संकट (Indigo crisis) आज पांचवें दिन भी थमता नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण जहां एयरपोर्ट (airport) पर हजारों लोग फंसे हैं, वहीं टिकटों (Tickets) के दाम आसमान छू रहे हैं। एयरलाइंस (Airlines) की इस अव्यवस्था के बीच रेलवे आज संकटमोचक बनकर उभरा है और रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने और कई रूट पर कोच बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि फंसे यात्रियों को राहत मिल सके। इंडिगो संकट के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए 37 ट्रेनों में 116 एक्स्ट्रा कोच जोड़े हैं, ताकि यात्री इन ट्रेनों के जरिए अपनी यात्रा कर सकें। उधर, इंडिगो की तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद समेत दर्जनों एयरपोर्ट से आज भी कई उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

इंडिगो ने देश के कई लोगों को भारी दर्द दिया..
इंडिगो संकट ने देश के कई लोगों को ऐसा दर्द दिया है, जिसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता। इंडिगो की फ्लाइटों की मारामारी के चलते ऐसी कई कहानियां हैं, जिनको सुनकर कलेजा मुंह को आ जाए। एक महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मेरे पति का निधन हो गया है। मैं एयरपोर्ट पर फंसी हूं, मुझे उनके लिए ताबूत ले जाना है। मैं सुबह शिलांग से आई हूं। मैं पति के ताबूत को कोलकाता ले जाने आई हूं, जिससे उन्हें उनके गृहनगर में दफनाया जा सके, लेकिन अपने पति का ताबूत नहीं ले जा पा रही हूं। इंडिगो संकट के चलते किसी छात्र की परीक्षा छूट गई तो किसी की शादी छूट गई।
इंडिगो की अपील
इंडिगो ने बताया कि उसकी उड़ानें अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही हैं और थोड़े समय के व्यवधान के बाद सामान्य स्थिति में लौट रही हैं। हमारा पूरा प्रयास है कि उड़ानें निर्धारित हों, लेकिन कृपया घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और उड़ान की स्थिति की जांच कर लें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved