
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश को दो-तिहाई हिस्से में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। इसका कारण अरब सागर पर बना सिस्टम प्रदेश में एक्टिव होना है। वहीं, अगर भोपाल की बात करें तो मौसम की बारिश का एक-चौथाई कोटा अब तक पूरा हो चुका है। यहां करीब 11 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि भोपाल में इस मौसम की बारिश का कोटा 40 इंच के करीब है। प्रदेश की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में निवाड़ी, भिंड, नीमच, नरसिंहपुर जिले (Niwari, Bhind, Neemuch, Narsinghpur Districts) में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी
नर्मदापुरम, धार, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, गुना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी, दमोह और सागर शामिल हैं।
यहां हो सकती है हल्की बारिश
हरदा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, देवास, शाजापुर, शिवपुरी, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी, रीवा, सतना और निवाड़ी में हल्की बारिश होने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved