img-fluid

The Raja Saab Box Office: प्रभास की हॉरर कॉमेडी ने धुरंधर को दी मात पिछली फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन

January 10, 2026

नई दिल्ली। बाहुबली स्टार प्रभास (Baahubali star Prabhas)की फिल्म द राजा साब (The Raja Saab)लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 9 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक से चुकी है। प्रभास को एक्शन के बाद हॉरर कॉमेडी(horrorcomedy) में देखना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है। अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। द राजा साब ने ने अपने पहले दिन प्रभास की पिछली फिल्म सालार और कल्कि जैसी फिल्मों से कम कमाई की है। ताजा जानकारी के मुताबिक प्रभास स्टारर द राजा साब अपने पहले दिन करीब 45 करोड़ ही कमा पाई है। हालांकि, इस ओपनिंग के साथ फिल्म में धमाका कर रही रणवीर सिंह (Ranveer Singh)की धुरंधर(formidable) की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है।

द राजा साब की पहले दिन की कमाई
Sacnilk के मुताबिक प्रभास की फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में 45 करोड़ तक की कमाई की है। जबकि ये ओपनिंग प्रभास की पिछली फिल्मों से कम है। उसकी बड़ी वजह ये भी मानी जा रही है कि कल्कि और सालार जैसी फिल्मों में भरपूर एक्शन था। लेकिन अब एक्टर को एक हॉरर कॉमेडी में देखना फैंस के लिए नया एक्सपीरियंस है। दूसरा कारण ये भी है कि इस समय धुरंधर जैसी स्पाई-थ्रिलर, एक्शन फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में प्रभास की हॉरर कॉमेडी को खास रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है। हालांकि तेलुगू में फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है। एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा आगे भी फिल्म को मिलने की उम्मीद है।

प्रभास की पिछली फिल्मों की कमाई
प्रभास की पिछली फिल्मों की ओपनिंग की बात करें तो दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD ने 95 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। सालार ने 90 करोड़, आदिपुरुष ने 85 करोड़ के साथ शानदार शुरुआत की थी।

 

द राजा साब का पहला वीकेंड
द राजा साब एक अनोखी हॉरर फिल्म है जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में एक्टर को कॉमेडी करते देखना फैंस के लिए खास है। फिल्म में संजय दत्त अनोखे किरदार में हैं और अपने लुक से इंप्रेस कर रहे हैं। मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, ज़रीना वहाब और बोमन ईरानी जैसे शानदार एक्टर है। हम उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में शानदार कमाई करे।

बाहुबली स्टार प्रभास (Baahubali star Prabhas)की फिल्म द राजा साब (The Raja Saab)लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 9 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक से चुकी है। प्रभास को एक्शन के बाद हॉरर कॉमेडी(horrorcomedy) में देखना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है। अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। द राजा साब ने ने अपने पहले दिन प्रभास की पिछली फिल्म सालार और कल्कि जैसी फिल्मों से कम कमाई की है। ताजा जानकारी के मुताबिक प्रभास स्टारर द राजा साब अपने पहले दिन करीब 45 करोड़ ही कमा पाई है। हालांकि, इस ओपनिंग के साथ फिल्म में धमाका कर रही रणवीर सिंह (Ranveer Singh)की धुरंधर(formidable) की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है।

द राजा साब की पहले दिन की कमाई
Sacnilk के मुताबिक प्रभास की फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में 45 करोड़ तक की कमाई की है। जबकि ये ओपनिंग प्रभास की पिछली फिल्मों से कम है। उसकी बड़ी वजह ये भी मानी जा रही है कि कल्कि और सालार जैसी फिल्मों में भरपूर एक्शन था। लेकिन अब एक्टर को एक हॉरर कॉमेडी में देखना फैंस के लिए नया एक्सपीरियंस है। दूसरा कारण ये भी है कि इस समय धुरंधर जैसी स्पाई-थ्रिलर, एक्शन फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में प्रभास की हॉरर कॉमेडी को खास रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है। हालांकि तेलुगू में फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है। एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा आगे भी फिल्म को मिलने की उम्मीद है।

प्रभास की पिछली फिल्मों की कमाई
प्रभास की पिछली फिल्मों की ओपनिंग की बात करें तो दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD ने 95 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। सालार ने 90 करोड़, आदिपुरुष ने 85 करोड़ के साथ शानदार शुरुआत की थी।

 


  • द राजा साब का पहला वीकेंड
    द राजा साब एक अनोखी हॉरर फिल्म है जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में एक्टर को कॉमेडी करते देखना फैंस के लिए खास है। फिल्म में संजय दत्त अनोखे किरदार में हैं और अपने लुक से इंप्रेस कर रहे हैं। मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, ज़रीना वहाब और बोमन ईरानी जैसे शानदार एक्टर है। हम उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में शानदार कमाई करे।

    Share:

  • US ने 66 संस्थाओं से काटी कन्नी तो MEA ने सुनाई खरी-खरी, कहा-‘हम बहुपक्षवाद में करते हैं यकीन’

    Sat Jan 10 , 2026
    नई दिल्ली। अमेरिका (America) द्वारा 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों (66 International Organizations) से हटने के फैसले के बाद भारत ने बहुपक्षवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों (Global challenges) से निपटने के लिए परामर्श और सहयोग आधारित सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया अमेरिका के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved