img-fluid

असम में एक किलो चाय पत्ती का रेट 99,999 रुपये, गोल्डन पर्ल ने बनाया नया रिकॉर्ड

February 15, 2022

नई दिल्ली। असम (Assam) के डिब्रूगढ़ जिले में सोमवार को चायपत्तियों की नीलामी के दौरान एक विशेष चाय (Specialty Tea) को 99,999 रुपये प्रति किलो की बोली मिली। यह देश में किसी भी चाय को मिलने वाली अब तक की सबसे अधिक कीमत है। अधिकारियों ने बताया कि दो महीने के अंदर यह दूसरा मौका है, जब राज्य के एक विशेष चाय की बोली 99,999 रुपये प्रति किलो लगी है।

इस चाय का नाम है गोल्डन पर्ल (Golden Pearl)। बता दे की करीब दो महीने पहले असम की ही एक और विशेष चाय ‘मनोहरी गोल्ड’ को भी 99,999 रुपये/किलो की बोली मिली थी, जिसने तब देश की सबसे महंगी चाय होने का रिकॉर्ड बनाया था। यह दो महीने के अंदर दूसरा मौका है, जब असम की विशेष चाय की बोली 99,999 रुपये प्रति किलो लगी है।


गोल्डन पर्ल (Golden Pearl) का मालिकाना हक AFT टेक्नो ट्रेड के पास है। सोमवार को असम ट्री ट्रेडर्स (Assam Tea Trader) ने 99,999 रुपये प्रति किलो की बोली लगाकर यह चाय खरीदी है। गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर (GTAC) के सेक्रेटरी प्रियांजु दत्ता ने कहा, असम टी ट्रेडर्स ने 99,999 रुपये में एक किलो विशेष चाय खरीदी है। असम टी ट्रेडर्स को पहले भी महंगी कीमत वाले असम की विशेष चायों को खरीदने के लिए जाना जाता है।

टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की असम यूनिट के सेक्रेटरी दीपांजोल डेका ने बताया कि ‘गोल्डन पर्ल’ नाम का यह हैंडमेड चाय एक नाजुक टी वैरायटी है, जिसका उत्पादन डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के पास लाहोवाल के नाहोरचुकबारी में किया गया था। यह एक दुर्लभ किस्म की चाय है, जिसे नीलामी के दिन सेल नंबर 7 और लॉट संख्या 5,001 में पेश किया गया था।

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 1085 हुए, नए 144

    Tue Feb 15 , 2022
    इंदौर। 15 फ़रवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 144 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9091 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8913 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 206805 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 12 है। आज 1 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved