मुंबई (Mumbai) । यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के गाने बेशरम रंग (besharam rang) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के ऑरेन्ज कलर की बिकिनी (orange color bikini) को लेकर देश भर में प्रदर्शन हुए हैं। इसी बीच कंट्रोवर्सी किंग के नाम से मशहूर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया है।
केआरके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दावा किया है कि ‘पठान’ की रिलीज टल गई है। उन्होंने ये भी कहा कि अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह कंफर्म है कि पठान टाइटल अब नहीं रहा। ऑरेंज बिकिनी भी नहीं रही लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट आज या कल हो सकती है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि फिल्म पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। इस फिल्म से शाहरुख खान बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने जा रही है। किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved