img-fluid

जिस लड़की के लापता होने की खबर दे रहा था रिपोर्टर, नदी में उसी के शव पर गलती से रख दिया पैर

July 22, 2025

डेस्क: ब्राज़ील (Brazilian) के बकाबाल शहर (Bacabal City) में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब एक पत्रकार (Journalist) ने लापता 13 वर्षीय स्कूली बच्ची (School Girl) की रिपोर्टिंग करते समय अनजाने में उसके शव पर पैर रख दिया. यह घटना उत्तर-पूर्वी ब्राज़ील के मियारीम नदी में हुई, जहां लड़की को आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ देखी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार लेनिल्डो फ्राज़ाओ (Lenaldo Frazao) नदी की गहराई दिखाने के लिए पानी में उतरे थे और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वहीं नदी के तल में बच्ची का शव मौजूद है.


घटना के वीडियो में नजर आया कि जब पानी लेनिल्डो फ्राज़ाओ के सीने तक पहुंचा तो वह अचानक घबरा गए और उछल पड़े. उन्होंने टीम से कहा, ‘मुझे नीचे कुछ महसूस हुआ, जैसे कुछ छू गया.’ फिर वह घबराकर उथले पानी की ओर लौटे और पीछे मुड़कर उस जगह को देखने लगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है पानी के नीचे कुछ है… यह शायद उसका हाथ हो सकता है, या शायद कोई मछली… मुझे नहीं पता. मैं और अंदर नहीं जा रहा, मुझे डर लग रहा है.’

लेनिल्डो की रिपोर्ट के बाद 30 जून को दमकलकर्मियों और गोताखोरों ने खोजबीन दोबारा शुरू की और उसी जगह से रायसा का शव बरामद किया, जहां पत्रकार ने रिपोर्टिंग की थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि लेनिल्डो को वास्तव में रायसा का शव छूने का एहसास हुआ था या नहीं. अपनी रिपोर्ट के दौरान लेनिल्डो फ्राज़ाओ ने यह भी बताया था कि इस नदी में तेज धाराएं हैं और तल की गहराई असमान है, जो तैरने वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं.

Share:

  • 'उनकी पार्टी में क्या भूमिका', मुरलीधरन के बयान पर भड़क गए शशि थरूर; BJP को लेकर कही ये बात

    Tue Jul 22 , 2025
    नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और कांग्रेस (Congress) पार्टी के बीच मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आने लगे हैं. मंगलवार (22 जुलाई,2025) को थरूर ने आलोचकों को करारा जवाब दिया. हाल ही में केरल के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन (K. Muralidharan) ने कहा था कि ‘थरूर अब हमारे साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved