img-fluid

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में फेरबदल का असर मालवा में भी होगा

August 25, 2024

इन्दौर (Indore)। कांग्रेस (Congress) के सोशल मीडिया विभाग Social Media Department() में फेरबदल किया गया है। अभी तक प्रदेश में सोशल मीडिया विभाग का काम देख रहे प्रदेश अध्यक्ष को राहुल गांधी की राष्ट्रीय टीम में लिया गया है। अब कहा जा रहा है कि प्रदेश में भी परिवर्तन किया जाएगा और इसका असर मालवा के जिलों में भी देखने को मिलेगा।


कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। कार्यकारिणी की सूची दिल्ली में रूकी हुई है। इसके पहले ही सोशल मीडिया में फेरबदल कर दिया गया है। सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभय तिवारी को राष्ट्रीय टीम में भेज दिया गया है। वे नेशनल कोआर्डिनेटर बनाए गए हैं, जबकि प्रदेश में विधायक नीतेन्द्र सिंह राठौर एवं अब्बास हफीज, चंचलेश व्यास, अभिनव बरोलिया, असदुद्दीन एवं अपूर्व भारद्वाज को प्रदेश समन्वयक बनाया है। अभय तिवारी को इस पद पर 6 वर्ष से अधिक रहने के बाद राहुल गांधी की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।

Share:

  • मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति युवा योजना

    Sun Aug 25 , 2024
    इन्दौर (Indore)। जिला उद्योग व्यापार केंद्र (District Industry Trade Center) के माध्यम से सरकार शिक्षित युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी युवा योजना के अंतर्गत 50 हजार से लेकर 25 लाख लाख रुपए तक के लोन यानी ऋण मुहैया करा रही है। इसके अलावा यदि कोई शिक्षित अनुभवी युवा ख़ुद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved