
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में लौटता मॉनसून (Monsoon returns) जमकर कहर बरपा रहा है। कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज 20 सितंबर 2025 को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है, जो न सिर्फ ठंडक ला रही है बल्कि पहाड़ी इलाकों में सतर्कता की घंटी भी बजा रही है। आज कई जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून से हरिद्वार तक येलो अलर्ट
आईएमडी ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार के चुनिंदा हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी (Heavy Rain Yellow alert issued) किया है, जहां अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, आज दिनभर में कुछ स्थानों पर 7-11 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज हो सकती है, जो खासतौर पर दोपहर और शाम को तीव्र हो सकती है। इससे नदियों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है।
लौटता मॉनसून मचा रहा तबाही
साउथवेस्ट मॉनसून उत्तराखंड से धीरे-धीरे पीछे हट रहा है, लेकिन विदाई से पहले कई जिलों में भारी बारिश जारी है। आईएमडी के अनुसार, रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 में राज्य में औसत से 109% ज्यादा वर्षा हो चुकी है, जो लॉन्ग-टर्म एवरेज (167.9 मिमी) से कहीं ऊपर है। 13-16 सितंबर को चमोली जैसे जिलों में बेहद भारी बारिश (20 सेंटीमीटर से ज्यादा) दर्ज हुई, और अब 18-22 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी है। मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में चल रहा है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में भी असर पड़ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved