
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत कमेटी हाल के पास बीती रात दो दोस्तों ने जमकर शराब पी और उसके बाद अपने अपने घर चले गये। घर जाकर उनमें से एक ने देखा तो उसकी सोने की अंगूठी, चेन व कीमती मोबाईल उसके पास नहीं था। जिस पर पीडि़त ने अपने साथी पर संदेह व्यक्त करते हुए मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी है। पुलिस ने बताया कि लोबो कालोनी निवासी 30 वर्षीय राहुल रजक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीती देरशाम वह अपने साथी जितेन्द्र उर्फ गोलू विश्वकर्मा के साथ मढ़ई देशी कलारी गया था। जहां से शराब लेकर दोनों ने कमेटी हॉल के बाजू में शराब पी, उसे नशा ज्यादा हो गया था। जिस पर वह अपने घर आ गया। घर आकर देखा तो उसकी सोने की अंगूठी, सोने की चेन व एमआई कंपनी का कीमती मोबाईल गायब था। उसे संदेह है कि जितेन्द्र ने ही उसका कीमती सामान चुराया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले को विवेचना में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved