img-fluid

भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक की सडक़ तीन माह में बनकर तैयार होगी

January 17, 2023

इन्दौर। भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक बन रही सडक़ के लिए पिछले कई दिनों से तेजी से काम चल रहा है और अलग-अलग स्थानों पर लाइनें और बिजली के खंभे पूर्व में शिफ्ट कराए जा चुके हैं, लेकिन अब डेढ़ किमी के हिस्से में यह काम और बचा है, जिसे आने वाले दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। निगम का दावा है कि तीन माह में सडक़ पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

नगर निगम द्वारा बाधाएं हटाने के बाद भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक की सडक़ का काम शुरू किया गया था और कई हिस्सों में काम पूरा कर लिया गया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक साढ़े छह किमी लम्बी सडक़ के लिए अलग-अलग हिस्सों में काम शुरू किया गया है, ताकि कहीं भी यातायात बाधित ना हो। निगम द्वारा यह प्रयोग पहली बार किया गया था और इसका परिणाम बेहतर भी रहा, क्योंकि सडक़ बनने के दौरान यातायात जाम होने की दिक्कतें बड़े पैमाने पर नहीं आईं। अब डेढ़ किमी के हिस्से में बिजली के पोल और लाइनें शिफ्ट करने का काम बाकी है, जिसके लिए विद्युत मंडल के अधिकारियों से शटडाउन के लिए बातचीत चल रही है। इसी सप्ताह शटडाउन मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद करीब 50 से ज्यादा पोल और लाइनें हटाई जाएंगी। तेजाजी नगर के हिस्सों में बचे काम तीन माह में पूरे कर लिए जाएंगे।


अब भंवरकुआं के लेफ्ट टर्न का काम भी शुरू होगा
अधिकारियों के मुताबिक भंवरकुआं चौराहे पर लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम बाकी है। अभी सिर्फ भंवरकुआं थाना शिफ्टिंग के बाद वहां खाली हुई जगह पर लेफ्ट टर्न चौड़ा करने के साथ-साथ टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जबकि तीन अन्य लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाना बाकी हैं, जिनमें एक मंदिर की जगह का हिस्सा है, जिसके लिए आने वाले दिनों में बैठक रखी गई है, वहीं अन्य लेफ्ट टर्न के लिए भी बाधाएं हटाने का काम शुरू किया जाएगा।

Share:

  • सौतेली मां की यातना से तंग आकर भागी नाबालिग उदयपुर में मिली

    Tue Jan 17 , 2023
    पहली मां इन्दौर आकर गुपचुप तरीके से ले गई थी-अपहरण का प्रकरण दर्ज इंदौर।  सौतेली मां (stepmother) की यातना (torture) से तंग आकर स्कूल (school) जाने का कहकर भागी नाबालिग (minor) चार माह बाद आखिरकार पुलिस (police) को उसकी सगी मां के पास मिल गई। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved