img-fluid

Sidharth Malhotra के लिए आसान नहीं थी बॉलीवुड की राह, फिल्मों से पहले करते थे यह काम

January 16, 2023

डेस्क। बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धार्थ का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था। यहीं से उन्होंने शुरुआती शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई हासिल की। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया। सिद्धार्थ ने अपने निजी खर्च को पूरा करने के लिए इस पेशे को चुना था। इस क्षेत्र में सिद्धार्थ ने काफी नाम कमाया। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। अपने करियर के बारे में सिद्धार्थ ने एक बार खुद ही खुलासा किया था।

उन्होंने बताया था कि असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम शुरू करने से पहले वह एड में भी अपनी किस्मत आजमा चुके थे। बहुत कम लोगों को ही यह बात पता होगी कि सिद्धार्थ साल 2008 में ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। इस फिल्म का नाम था ‘फैशन’। हालांकि मॉडलिंग मैगजीन के करार की वजह से बात नहीं बन सकी और वो उस समय वह फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रख सके। इसके बाद भी फिल्मों के लिए उनका जुनून कम नहीं हुआ और वह लगातार कोशिश करते रहे। इस बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने एक बार बताया था कि वह अपने पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे, जिसके बाद उन्हें विज्ञापन का ऑफर मिला था।


साल 2010 में उन्होंने करण जौहर की माई नेम इज खान से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत की। इसके बाद करण ने ही उन्हें फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक्टिंग का मौका दिया। इस फिल्म के बाद सिद्धार्थ ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। वह लगातार अपने अभिनय में सुधार करते चले गए औक कई बड़े सितारों के साथ फिल्म भी करते रहे। उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट एक विलेन को कहा जा सकता है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।

बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जबर्दस्त कमाई की। फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ को रग्बी खेलना बहुत पसंद है। इन सब के अलावा सिद्धार्थ फिटनेस को लेकर भी काफी ज्यादा सजग रहते हैं। एक्टर के मुताबिक वह एक दिन भी अगर कसरत नहीं करते तो उन्हें बहुत अजीब महसूस होता है। अपने फिल्मी करियर में सिद्धार्थ ने कई फिल्मों में काम किया है। कपूर एंड संस, हंसी तो फंसी, शेरशाह जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।

Share:

  • विजय सेतुपति ने पैसे कमाने के लिए फिल्मों में किए छोटे रोल, नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी करने से बदल गई जिंदगी

    Mon Jan 16 , 2023
    डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर विजय सेतुपति आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 में राजापलायम तमिलनाडु में हुआ था। अभिनेता मक्कल सेलवन के नाम से भी जाने जाते हैं। अभिनेता अभी तक कई तमिल फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved