
पीडब्ल्यूडी ने रिजेक्ट कर ठेकेदार को फिर से बनाने को कहा
इन्दौर। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में किस तरह से गड़बड़ी होती है, इसका उदाहरण पिवड़ाय से केवड़ेश्वर मंदिर तक की सड़क है, जिसको एक महीने पहले ही बनाया गया था, लेकिन पिछले दिनों हुई रिमझिम बारिश में ही सड़क बह गई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इसे ठेकेदार को फिर से बनाने के लिए कहा गया है।
वैसे इस सड़क को पिवड़ाय से केवड़ेश्वर होते हुए तिल्लौर गांव तक बनाया जाना है। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का नवीनीकरण करने के लिए टैंडर जारी किए गए थे और इस पर काम हुआ भी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने आपत्ति भी ली थी कि सड़क को कमजोर बनाया जा रहा है और इस पर डामर की मोटी परत की बजाय पतली-सी परत बिछाई गई है, लेकिन उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया। अभी एक सप्ताह पहले इस क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सड़क की यह हालत हो गई कि इस पर चलना मुश्किल हो गया है। पूरी सड़क बारिश से धुल गई और उस पर जगह-जगह गड्ढे हो गए। इस मामले में विभाग के इंजीनियर श्री चौबे का कहना है कि हमने ठेकेदार को फिर से सड़क निर्माण का बोला है और जल्द ही काम शुरू किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved