
इन्दौर (Indore)। राजबाड़ा से यशवंत रोड जाने वाले मार्ग पर नर्मदा की मेन सप्लाय लाइन फूट गई थी, जिसे कल ही सुधारा गया और आज सुबह फिर प्रेशर के कारण लाइन फूट गई। राजबाड़ा के आसपास की सडक़ों तक काफी देर तक पानी बहता रहा और शिकायत के बावजूद वहां सुधार कार्य के लिए टीम नहीं पहुंची।
शहर में कई स्थानों पर नर्मदा की लाइनें फूटने के बाद क्षेत्रीय रहवासी शिकायत करते हैं, लेकिन उसके बावजूद सभी झोनों पर नर्मदा प्रोजेक्ट की टीमें होने के बावजूद सुधार कार्य में तेजी नजर नहीं आती और कई जगह तो एक-एक सप्ताह तक फूटी लाइनों से पानी बहता रहता है। ऐसे कई मामले पिछले दिनों हुए हैं और कुछ मामलों में लापरवाही पर निगमायुक्त ने अफसरों पर कार्रवाई भी की थी। राजबाड़ा से यशवंत रोड जाने वाले मार्ग से पिछले तीन, चार दिनों से नर्मदा की फूटी लाइन से पानी बह रहा था। शिकायत के बाद कल नर्मदा प्रोजेक्ट की टीम ने वहां सुधार कार्य पूरा कर लिया था, लेकिन आज सुबह पानी सप्लाय के दौरान फिर से लाइन फूट गई और पूरे क्षत्र में जगह-जगह पानी बहता रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved