
इंदौर। जिला कोर्ट के बाहर शादी के नाम पर एक युवक के साथ लुटेरी दुल्हन की गैंग ने धोखाधड़ी की। मौके से दलाल तो पैसे लेकर भाग गया, लेकिन जो युवती दुल्हन बनकर आई थी और जो युवक उसका भाई बनकर आया था, वह पुलिस गिरफ्त में आ गए। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एमजी रोड टीआई विजयसिंह सिसौदिया ने बताया कि 28 वर्षीय सुनील बरोदिया निवासी सागौर (धार) की शिकायत पर रवि रघुवंशी निवासी सुंदर नगर बाणगंगा, सपना अहिरवार निवासी जय भवानी नगर, अजय जोशी सहित एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि अजय दलाल है। उसने सुनील से फोन पर संपर्क कर उसकी शादी कराने का झांसा दिया था और युवती की फोटो दिखाई। इसके बाद यह सभी कोर्ट परिसर में फरियादी और उसके परिवार को मिले और नोटरी पर शादी का स्वांग रचा। इस दौरान सपना दुल्हन बनकर पहुंची थी।
सुनील से सवा लाख रुपए लेकर अजय और लडक़ी का पिता बना व्यक्ति भाग गए। जब फरियादी ने सपना से इस विषय में पूछा तो उसने कहा कि काहे की शादी, कैसी शादी, वह तो पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है। अजय ने उसे कहा था कि तुझे दुल्हन बनकर खड़़ा होना है, तुझे पैसे मिलेंगे। इस पर वह तैयार हो गई थी। मौके से रवि और सपना को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved