img-fluid

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में नहीं थम रहा बवाल, ग्रामीणों ने अब तृणमूल कांग्रेस नेता को पीटा

February 23, 2024

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali of Pargana district) में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर है कि ग्रामीणों ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता अजीत मैती (Ajit Maiti) के साथ मारपीट की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। संदेशखली के बेरमाजपुर गांव में भी आज ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। पिछले दस दिनों से ज्यादा समय से इलाके में तनाव बना हुआ है। दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार और बारासात रेंज के उप महानिरीक्षक भास्कर मुखर्जी अपनी टीम के साथ ग्रामीणों को शांत करने के लिए पहुंचे।

एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, हम दर्द के मारे यह कह रहे हैं। वे (टीएमसी नेता शाहजहां शेख के सहयोगी) हमारे घरों में क्यों घुस रहे हैं? वे मेरे ससुराल वालों को धमका रहे हैं। वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? पुलिस ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की और कहा कि वह स्थिति को हल करने के लिए कदम उठा रहे हैं। इस पर महिला ने सवाल उठाया, आप अब आ रहे हैं। आप पहले कहां थे?


वहीं कोलकाता में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, “मुझे पुलिस ने बिना किसी सूचना के हिरासत में लिया। मैं संदेशखाली जाऊंगी। अगर (मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी महिला होने के वहां नहीं गई हैं, तो हमें वहां जाना होगा। मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) महिलाओं के लिए कुछ करेंगे।”

Share:

  • मैं CM मोहन यादव बोल रहा हूं...मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को फोन पर सुलझाया, देखें वीडियो

    Fri Feb 23 , 2024
    उज्जैन। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) अपनी कार्यशैली के अंदाज से लगातार सुर्खियों में बने हैं। अब उन्होंने लोगों से बात की और शिकायत सुनी। फोन पर ही उनकी समस्या का समाधान किया। बता दें सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार को उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved